लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसानों को गन्ना मूल्य लेकर कुछ खास राहत नहीं मिली है। शनिवार को चालू पेराई सत्र 2019-20 के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य घोषित कर दिया। सरकार से गन्ना किसानों को कोई बड़ी रहत नहीं मिली है। आपको बता दे, गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए 325 रूपये , सामान्य प्रजाति के लिए 315 और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 310 रूपये प्रति कुंतल का मूल्य तय किया गया है। आज इस संबंध में शासनादेश जारी किया कर दिया।
पेराई सत्र 2019-20 के लिए चीनी मिलों के बाहरी क्रय केन्द्रों से गन्ने का परिवहन मिल गेट तक करवाए जाने के मद में होने वाली ढुलाई कटौती की दर 42 पैसे प्रति कुंतल प्रति किलोमीटर अधिकतम 8 रूपये 35 पैसे प्रति कुंतल तय की गयी है। जिसके अनुसार बाहरी क्रय केन्द्रों पर आपूर्ति किये गये गन्ने का मूल्य तदनुसार चीनी मिलों द्वारा देय होगा।
यह लगातार दूसरा पेराई सत्र है जब प्रदेश सरकार ने गन्ने के राज्य परामर्शी मूल्य में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं की है। गन्ना किसानों द्वारा मांग की जा रही थी, गन्ना मूल्य 400 रूपये प्रति कुंतल को, जिसको लेकर काफी आंदोलन भी किये गए थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Very important news giving by your side .Very goid website for farmer
Goid information