बिजनौर, उत्तर प्रदेश: उत्तम शुगर मिल बरकातपुर गेट एरिया से जुड़े गांव हरचंदपुर, तिसोतरा, महमसापुर, कामराजपुर, फजलपुर, गंजालपुर, बहादुरपुर जट, कबूलपुर, आदि गांव का गन्ना वैज्ञानिक व मिल अधिकारियों ने भ्रमण किया और किसानों को फसल सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। गन्ना शोध परिषद मुजफ्फरनगर के वैज्ञानिक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को बताया कि, इस समय गन्ने की फसल में रेड रॉट बीमारी का द्वितीय आपतन बहुत तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने रेड रॉट बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावित पौधे की जड़ों को निकालकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाल गड्ढे को बंद करने के बाद ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने गन्ने की फसल में लग रही अन्य बीमारियों की जानकारी देते हुए रोकथाम की किसानों को सलाह दी। इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक विकास पुंडीर, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक चांदवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।