लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद गुरुवार को शासन के कामकाज की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी ने गन्ना पेराई सत्र को लेकर भी निर्देश दिए। कहा, गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो जाए। गन्ना, उन्हीं मिलों को उपलब्ध कराया जाए, जिनका भुगतान रिकार्ड अच्छा हो।
उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान का मुद्दा पुरे लोकसभा चुनाव में गूंजता रहा। किसान संघठन ने कई बार बकाया गन्ना भुगतान के लिए प्रदर्शन भी किये। वही प्रसाशन भी सुनश्चित कर रही है की किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।