रुड़की: बेमौसम बारिश ने गन्ना किसानों की किरकिरी कर दी है। बारिश के चलते किसानों की गन्ना बुआई काफी प्रभावित हुई है।मौसम विभाग ने चार-पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसका असर क्षेत्र में गेहूं की कटाई और गन्ने की बुआई दोनों पर पड़ा है।
किसानों के अनुसार, अभी गेहूं की कटाई शुरू हुई है। गेहूं काटकर खेत में इकट्ठा किया जाता है और इसे एक दिन की धूप दिखाने के बाद मशीन से गहाई की जाती है।बारिश से कटा हुआ गेहूं गीला होकर खराब हो जाएगा इसलिए मौसम की वजह से किसान गेहूं की कटाई करने में डर रहे हैं।