शाहजहांपुर: रोजा चीनी मिल द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई शुरू हो गई है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा शमशेरपुर गांव के कृषक मित्र सिंह के खेत में एक एकड़ गन्ना प्रजाति 15023 की बुवाई कराई गई। गन्ना बुवाई के पहले बीज को हेक्जास्टॉप व इमिडा के घोल में उपचारित किया गया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल अधिकारियों के अनुसार इस वक्त बोये जाने वाले 15023 प्रजाति के गन्ने को पुनः गेहूं कटाई के बाद बीज को प्रयुक्त किया जाएगा। 15023 एक तेजी से बढ़ने वाली प्रजाति है। अतः इसकी बुवाई गेहूं कटाई के बाद करने हेतु इस वक्त गाना बोया जा रहा है, ताकि गेहूं कटाई के बाद बीच की समस्या न रहे। गन्ना बोआई के दौरान चीनी मिल से गन्ना प्रबंधक रविंद्र सिंह, करणी सिंह, राजकुमार शर्मा, संजय सिंह, अखिलेश यादव, तथा कृषकों में संजीव सिंह, राजीव प्रधान, रघुराम, भंवर पाल आदि मौजूद रहे।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।