बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश मे इस सीजन में रिकार्ड गन्ना उत्पादन हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में अब तक पेराई सत्र चल रहा है, खेतों अब भी बडे पैमाने गन्ना बचा हुआ है,और किसानों को मिल बीच में बंद होने का डर सता रहा है। किसानों की मांग पर विधायक ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा से पेराई सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विधायक विजेंद्र सिंह ने जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने उन्हें अवगत कराया कि साबितगढ़ मिल द्वारा पेराई सत्र आगामी एक-दो दिनों में बंद किया जा रहा है, जबकि अभी क्षेत्र में काफी गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है। कोरोना को लेकर लगे कर्फ्यू के कारण मजदूर कम मिल रहे हैं। उन्होंने पेराई सत्र की अवधि बढ़वाने की मांग विधायक से की थी। त्रिवेणी मिल के पेराई सत्र को पांच जुन तक बढ़ाने की मांग की गई। गन्ना मंत्री राणा ने शत प्रतिशत गन्ना पेराई के बाद ही मिल बंद होने का उन्हें आश्वासन दिया है।