मंसूरपुर। चालू सीजन में पेराई सत्र के शुरु होते ही जहां अधिकांश चीनी मिलों में गन्ने के ट्रक, ट्रॉली और ट्रैक्टर आ रहे हैं वहीं मंसूरपुर चीनी मिल में गन्ने की सप्लाई काफी कम है, जिसके चलते मिल को दैनिक नुकसान हो रहा है।
मिल के प्रबंधकों का कहना है कि गन्ने की सप्लाई मांग के मुताबिक नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि इस मिल की पेराई क्षमता प्रति दिन 75 हजार क्विंटल है जबकि सप्लाई केवल 50 क्विंटल ही हो रही है। किसानों ने मिल को अक्टूबर में शुरु करने का जोर किया था ताकि खेतों के गन्ने कटें और गेहूं की समय पर बुआई हो सके।
मिल का मानना है की किसानों के मांग के मुताबिक पेराई अक्टूबर में शुरू कर दी गयी, लेकिन अगर किसान समय से गन्ना नहीं देंगे तो चीनी मिल शीघ्र चालू करने से कोई मुनाफा नहीं होनेवाला है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.