देहरादून : उत्तराखंड में अगले पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। मिलों द्वारा गन्ना सर्वे चल रहा है, और इस सीजन में जीपीएस के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है।लेकिन कई जगह नेटवर्क नही होने से सर्वे में दिक्कते आ रही है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, इकबालपुर गन्ना विकास परिषद क्षेत्र के एक गांव में नेटवर्क नहीं होने से गन्ना सर्वे पुरानी पद्धति से फीता डालकर किया जाएगा।
इकबालपुर गन्ना विकास परिषद की टीम ने गन्ना सर्वे जीपीएस विधि से 15 मई से शुरू किया था लेकिन क्षेत्र के गांव झीवरहेड़ी में जीपीएस पद्धति से सर्वे नहीं हो पा रहा है। गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस गांव में नेटवर्क नहीं होने से जीपीएस सिस्टम से सर्वे नहीं हो पा रहा है। अब खेतों में फीता डालकर गन्ना सर्वे किया जाएगा।