हाईटेक तकनीक से किया जा रहा है गन्ना सर्वेक्षण का कार्य

गन्ना सर्वेक्षण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण गन्ना विकास विभाग लिब्बरहेड़ी की समूह द्वारा किया गया है। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षकों और चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षककी द्वारा हो रहे हैं सर्वेक्षण कार्यों की जांच पड़ताल की गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक बीके चौधरी ने यह जानकारी दी की इस बार हाईटेक टैकनोलजी से गन्ना सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की, सभी गन्ना इंस्पेक्टरों को गन्ना सर्वेक्षण की चल रही जांच पड़ताल को जल्द समाप्त करने के अनुदेश दिए गए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा की, इसी आधार पर पेराई सत्र में चीनी मिलों को गन्ने का आवंटन किया जाता है। गन्ना विकास विभाग लिब्बरहेड़ी की समूह ने भरतपुर, नगला चिना, बूढ़पुर जट, नारसन खुर्द में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गन्ना इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा, परमेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, देवेंद्र सिंह और क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here