गोंडा (उत्तर प्रदेश): गन्ना किसानों की शिकायत हमेशा गन्ना घटतौली को लेकर रहती है, जिसके बाद प्रशासन भी घटतौली न हो इसके लिए तरह तरह के कदम उठता रहता है। जिसके लिए अधिकारी औचक मुआयना के लिए भी आते है। यहां की एक चीनी मिल के गेट पर गन्ने की घटतौली का एक ऐसा ही मामला अधिकारियों ने पकड़ा है।
मामला यहां के मैजापुर चीनी मिल का है। इस मिल पर शनिवार शाम को जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह की टीम ने औचक निरक्षण किया। मिल गेट पर स्थित क्रय केंद्र पर लगे कांटा नंबर तीन और चार पर गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की तौल कराई गई। इसके बाद गन्ने की तौल चीनी के कांटे पर कराई गई तो दस किलो गन्ना बढ़ गया। सदेह होने पर पूछताछ की गई तो मिल के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं पाए। बाद में ओपी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तौल केंद्र पर दस किलो का अंतर पाया गया है। उन्होंने फिलहाल चीनी मिल के यूनिट हेड को इस बारे में कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.