गन्ना किस्म समिति ने बुआई के लिए बीज वितरण सूची जारी की

बागपत: अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग एवं शोध परिषद ने कोपीके 05191 प्रजाति पर देरी से तैयार होने के कारण रोक लगा दी गई है, और साथ ही गन्ना किस्मों की सूची जारी की है। आपको बता दे की, 2023-24 से कोपीके 05191के पौध की खरीद नहीं होगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बीज गन्ना एवं गन्ना किस्म समिति ने प्रदेश के सभी जिलों में गन्ना बुआई के लिए गन्ना किस्मों की सूची जारी कर दी है। गन्ना किस्म को-0238 को त्रिस्तरीय बीज कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।

सभी क्षेत्रों के लिए शीघ्र पकने वाली किस्म कुछ इस तरह है…-कोशा 8436, कोशा 88230, कोशा 95255, कोशा 96268, को से 03234, यूपी 05125(यूपी 09453),को से 98231, कोशा 08272, कोसे 95422, को 0238, को 0118, को 98014, कोशा 12231, कोशा 13235, कोलख 14201 और कोशा 17231।जबकि, मध्य देरी से पकने वाली किस्म में…-कोशा 767, कोशा 8432, कोशा 97264, कोशा 96275, कोशा 97261, कोशा 98259, कोशा 99259, को से 01434, यूपी 0097, कोशा 08279, कोशा 08276, कोशा 12232, को से 11453, को 05011, कोशा 09232, को से 13452, कोशा 14233 शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here