सिरमौर: उत्तराखंड स्थित डोईवाला चीनी मिल का पेराई सत्र रविवार से शुरू हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के किसानों द्वारा डोईवाला चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई होगी। आपको बता दे की, मिल प्रबंधन ने इस सीजन में तीस लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है, जिससे लगभग तीन लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जाएगा। इस बार मिल 61 केंद्रों से गन्ना खरीदेगी। इसमें डोईवाला समिति से जुड़े पांच, देहरादून समिति से 20, ज्वालापुर समिति से जुड़े छह, लक्सर समिति से जुड़ा एक, पांवटा दून के दो और रुड़की के 27 गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना खरीद कर गन्ने का उठान किया जाएगा। जबकि पिछले वर्ष कुल 53 गन्ना खरीद केंद्रों से गन्ने का उठान किया गया था।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शाकुंभरी गन्ना समिति के सचिव दलीप सिंह, संतोष सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, तरसेम सिंह सगी, सुरजीत सिंह, मोहन सिंह, मेवा सिंह आदि ने कहा कि मील ने पांवटा दून केंद्रों पर भी दो तौलकांटे स्थापित कर दिए हैं जहां पर एक से डेढ़ लाख क्विंटल गन्ना उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक व टीम ने मिल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया।