पोंडा: गोवा सरकार ने स्थानीय किसानों के गन्ने को गोवा में ही तौलने की स्वीकृति दी है। सरकार का कहना है कि गन्ने की पेराई से पूर्व गोवा के गन्ने को गोवा में ही तौल कर कर्नाटक भेजा जाएगा।
गोवा गन्ना कल्टिवेटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्षद प्रभुदेसाई ने कहा कि किसानों की मांग थी कि उनके गन्ने को कर्नाटक में पेराई के लिए भेजने से पूर्व गोवा में ही तौला जाए। इसके अलावा किसानों ने गन्ना कटाई की लागत 200 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति टन करने की भी मांग की है।
सीज़न का गन्ने से लदा पहला ट्रक लोड गुरुवार को खानपुर के लिए रवाना होने की उम्मीद है। राज्य के सहकारिता मंत्री गोविंद गौड ने कहा कि उन्होंने किसानों को उनके गन्ने का वजन गोवा में ही करने का आश्वासन दिया है। किसानों द्वारा रेट बढ़ाने की मांग को गौड़ ने खारिज किया और कहा कि फिलहाल यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.