सुल्तानपुर: जिले की किसान सहकारी चीनी मिल गन्ने की कमी से लगातार ‘नो केन’ हो रही है। गन्ने के अभाव में रुक-रुककर चलने से चीनी मिल को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बुधवार सुबह चार बजे एक बार फिर गन्ने की कमी के चलते चीनी मिल में गन्ने की पेराई बंद करनी पड़ी। मुख्य गन्ना अधिकारी वीके शुक्ल ने सभी गन्ना सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों से संपर्क कर मिल में गन्ना आपूर्ति कराएं। सुबह 10 बजते-बजते गन्ने की आवक शुरू हो गई। साढ़े 10 बजे तक पर्याप्त मात्रा में गन्ना पहुंचने के बाद पुनः मिल को चालू कर दिया गया। इस दौरान करीब साढ़े छह घंटे तक चीनी मिल बंद रही।
गन्ना किसानों को मजदूरों की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।दामोदरा गांव निवासी किसान शत्रुघ्न वर्मा ने कहा कि, अभी करीब पांच बीघा गन्ना खेत में खड़ा है। मजदूरों के नहीं मिलने के कारण गन्ने की कटाई व छिलाई प्रभावित हो रही है। महमूदपुर निवासी किसान रामानुज सिंह ने कहा कि मिल प्रबंधन की उदासीनता से दिक्कत हुई हैं।