सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: मिल क्षेत्र का गन्ना खत्म होने के बाद रविवार को किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र का समापन कर दिया गया। मिल के जीएम ने सत्र समापन की घोषणा की। आपको बता दे की, किसान सहकारी चीनी मिल के वर्तमान सत्र का शुभारंभ 10 दिसंबर को किया गया था।पिछले एक पखवाड़े से मिल में गन्ने की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही थी।
रविवार रात मिल परिसर में गन्ना किसानों व मुख्य गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश शुक्ला,चीफ इंजीनियर विवेक यादव,चीफ केमिस्ट नरसिंह गौड़,लैब इंचार्ज भदौरिया,एसपी सिंह की मौजूदगी में प्रधान प्रबंधक बीके यादव ने पेराई सत्र का समापन करने की घोषणा की।इस दौरान किसान दीप नरायन वर्मा,शकील अहमद कैथौली,अभिषेक सिंह बनमई,नियाज अहमद हयातनगर,सन्दीप पटेल व राजेन्द्र वर्मा अन्नपूर्णानगर सहित किसान मौजूद रहे।