गन्ना मूल्य को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन आक्रामक

कोल्हापुर : चीनी मंडी

स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के आंदोलनकारियों ने राधानगरी से गगनबावडा के डॉ. डी. वाय. पाटिल चीनी मिल को ले जा रहे गन्ने के ट्रकों को रोक दिया। जब तक स्वाभिमानी शेतकरी संघठन द्वारा आयोजित गन्ना परिषद में एकमुश्त पहले किश्त का ऐलान नही हो जाता, तब तक चीनी मिलें शुरू नही होने देने की चेतावनी आंदोलनकारियों ने दी है।

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमावर्ती इलाकों के किसानों की नजरें 23 नवंबर को होनेवाली स्वाभिमानी शेतकरी संघठन की गन्ना परिषद पर टिकी है। चीनी आयुक्त कार्यालय ने राज्य में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने के लिए 25 नवंबर की तारीख की सिफारिश की है। जब तक स्वाभिमानी शेतकरी संघठन की तरफ से पहली एकमुश्त किश्त का ऐलान नही किया जाता तब तक पश्चिमी महाराष्ट्र में चीनी मिलें शुरू नही होती, क्योंकि अगर कोई मिलर मिल शुरू भी कर देता है तो स्वाभिमानी के कार्यकर्ता उसे बंद कर देते है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here