कोल्हापुर : चीनी मंडी
स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के नेता, भूतपूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा की, भारी बारिश से फसल का काफी मात्रा में नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने फसल बिमा का भुगतान किया है, उन किसानों को बिमा कंपनियों द्वारा तब तक मुआवजा नही दिया जायेगा, जब तक क्षतिग्रस्त फसल का पंचनामा नही होता। हालाकि, सरकार ने विधानसभा चुनाव के चलते किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया है। अगर 5 नवंबर तक क्षतिग्रस्त फसलों का पंचनामा नही किया गया, तो स्वाभिमानी शेतकरी संघठन द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के चुने गये एकमात्र विधायक देवेन्द्र भुयार का 3 नवंबर को जयसिंगपुर में सम्मान किया जायेगा, इस मौके पर स्वाभिमानी शेतकरी संघठन के गन्ना परिषद की तारीख का भी ऐलान हो सकता है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.