मुंबई: चीनी मिल कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन पिछले तीन चार महीनों में बेहतरीन रहा है। इन कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत से लेकर 55 प्रतिशत तक चढ़े हैं। सरकार ने चीनी उद्योग के लिए निर्यात सब्सिडी का ऐलान और इथेनॉल के दाम में वृद्धि की है, जिसके चलते चीनी स्टॉक्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इससे लगता है कि आगामी दिनों में चीनी उद्योग के स्वास्थ्य में काफी सुधार आएगा। गौरतलब है कि देश में चीनी का अधिशेष काफी ऊंचा रहा है और सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन से मार्केट में काफी असर पड़ता है।
धामपुर शुगर का शेयर गत एक महीने में 55.12 प्रतिशत चढा और 222 रुपए पर पहुंचा है जबकि श्री रेणुका शुगर में 3.22 प्रतिशत की मजबूती आई और इसके दाम 7.13 रुपए रहे। आंध्र शुगर 12.09 प्रतिशत चढ़कर 306.15 रुपए, अवध शुगर 38.04 प्रतिशत चढ़कर 283.70 रुपए, बलरामपुर चीनी 40.81 प्रतिशत उछलकर 171.60 रुपए, बन्नारी अमान शुगर 11.74 प्रतिशत उछलकर 1259.35 रुपए, डीसीएम श्रीराम 15.43 प्रतिशत उछलकर 417.15 रुपए, द्वारकेश शुगर 17.23 प्रतिशत उछलकर 25.70 रुपए, पोन्नी शुगर 12.25 रुपए चढ़कर 112.20 रुपए, रावलगांव शुगर 14.29 प्रतिशत उछलकर 2000 रुपए पर पहुंचे। आज उत्तम शुगर (108), उगर शुगर (13), त्रिवेणी इंजीनियरिंग (62.50), शिंभावली शुगर (7.55), शक्ती शुगर (9.15) और राजश्री (17.95) रुपए पर बंद रहे।
देश चीनी अधिशेष से जूझ रहा है और इसलिए सरकार का मकसद चीनी निर्यात को बढ़ावा देना है। इसके चलते केंद्र सरकार ने 28 अगस्त को 60 लाख टन चीनी निर्यात करने के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया था। इसपर 6268 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कैबिनेट ने चीनी सीजन 2019-20 के लिए चीनी मिलों को निर्यात करने के लिए 10,448 रुपए प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी देने को मंजूरी दी थी। हालही में केंद्र सरकार ने बी- हैवी मोलासेस वाले एथेनॉल की कीमतें 52.43 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 54.27 रुपये प्रति लीटर कर दी हैं और वही दूसरी ओर सी-हैवी मोलासेस वाले एथेनॉल की कीमत 43.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 43.75 रुपये लीटर कर दी हैं। गन्ने के रस, चीनी, चीनी सीरप से सीधे बनने वाले एथेनॉल का भाव 59.48 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। चीनी स्टॉक्स में मजबूती के मुख्य कारण सरकार के सकरात्मक पहल रहे हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.