कोरोना वायरस के चलते कई देशों में जरुरी खाने पिने के सामान की कमी हो सकती है। और इसलिए वे देश सारे जरुरतमंद सामान जुटाने में लग चुके है। सीरिया भी यह सुनिश्चित कर रहा है की उनके देश में चीनी की कमी न हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय व्यापारियों ने बुधवार को कहा कि सीरियाई राज्य एजेंसी ने थोक में 25,000 टन कच्ची चीनी की खरीद और आयात के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय टेंडर जारी की है। निविदा में समय सीमा 27 अप्रैल है।
चीनी जुटाने के कड़ी में ओमान, मिस्र और अन्य देश भी लगे है। ओमान देश के मीडिया के मुताबिक, पब्लिक अथॉरिटी फॉर स्टोर्स एंड फूड रिज़र्व्स (PASFR) ने 10,000 टन सफेद चीनी खरीदने को लेकर अनुबंध किया है। वही दूसरी और मिस्र में कोरोनो वायरस महामारी के दौरान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीनी समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के छह महीने तक के पर्याप्त भंडार को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.