37 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल

शाहजहांपुर: 37 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य लेकर शुरू हुई चीनी मिल 28 लाख 43 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर बंद हो गई। मिल क्षेत्र का गन्ना खत्म होने बाद मिल प्रबंधन ने चीनी मिल पेराई सत्र गुरुवार की रात समाप्त हो गया। जीएम जंग बहादुर यादव एवं चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने कैन कैरियर की चेन कटवा दी।

जीएम जंग बहादुर यादव ने बताया कि इस सत्र मे 28 लाख 43 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। 9 मार्च तक का गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया गया है, शेष भुगतान भी जल्द किया जाएगा।चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने कहा कि, इस बार रिकवरी 10.27 रही है जो पिछले वर्ष से अधिक है। जीएम जंग बहादुर यादव ने कहा की, शेष बकाया भुगतान प्राथमिकता से किया जायेगा और अगले सीजन में जादा से जादा गन्ना उपलब्ध हो इसलिए अभी से किसानों में जागरूकता की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here