नागवडे चीनी मिल का नौ लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य

श्रीगोंदा: नागवडे मिल के अध्यक्ष राजेंद्र नागवडे ने कहा की, पिछलें सीजन में गन्ने की कमी के कारण नागवडे मिल बंद थी, लेकिन अगले सीजन में मिल के क्षेत्र में गन्ने का रकबा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। मिल के मशिनरी का रखरखाव और मरम्मत का काम अंतिम चरण में है। नागवडे मिल प्रबंधन ने अगले सीजन में नौ लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है।

राजेंद्र नागवडे द्वारा रोलर की पूजा की गई। उन्होंने कहा की, मिल ने हमेशा से ही गन्ना किसानों का हित ध्यान में रखा है। मिल द्वारा गन्ना किसानों को कभी कभी एफआरपी से ज्यादा दिया गया है। नागवडे मिल प्रबंधन सफलतापूर्वक शिवाजीराव नागवडे की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

नागवडे चीनी मिल का नौ लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई का लक्ष्य यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here