उत्तर प्रदेश: गन्ना किसानों से जुड़ने के लिए चीनी मिलों का ‘टेक सेवी’ कदम

बगहा (उत्तर प्रदेश): चीनी मिलें सेकंडों गावों में फैले हजारो गन्ना किसानों के साथ जुड़ने के लिए ‘टेक सेवी’ कदम उठा रही है। गन्ना पर्ची, क्रय केंद्र आवंटन, गन्ना तौल आदि सारी जानकारी किसानों तक पहुँचाने के लिए मिलें मोबाइल एप जैसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, और यह कदम काफी कारगर साबित हो रहा है। आपको बता दे की गन्ना किसानों को मांग पत्र से लेकर उनके भुगतान तक की सभी जानकारी अब ऐप के माध्यम से सीधे उनके मोबाइल पर दी जा रही है।मिलों के इस कदम किसानों को खेती करना थोडा आसान हो रहा है। इस कड़ी में अब तिरुपति शुगर मिल का नाम भी जुड़ गया है। मिल द्वारा किसानों की सुविधा के लिए ‘किसान ऐप’ लॉन्च किया गया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्राकशित खबर के मुताबिक, मिल के एमडी दीपक यादव ने कहा कि, इस ऐप के माध्यम से किसान गन्ना की मापी, पर्ची, भुगतान सहित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस तकनीक के इस्तेमाल के चलते किसानों का शोषण करने वाले बिचौलियों को दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि, मिल की ओर से गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए नई प्रजातियों पर रिसर्च किया जा रहा है। इस कदम से गन्ना किसानों की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी और उनकी आय में सुधार होगा। तीन नवंबर को बगहा तिरुपति शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है।

आपको बता दे, राज्य में और भी कई चीनी मिलें है जो किसानों से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है और साथ ही साथ डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here