शामली चीनी मिल के बॉयलर में तकनीकी खराबी

शामली: पेराई सीजन के शुरुआत में शामली चीनी मिल को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिसका सीधा असर पेराई पर हो रहा है, और इससे किसान काफी परेशान हैै। आपको बता दे कि, अपर दोआब चीनी मिल का बॉयलर पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है। पेराई धीमी गति से होने से क्षेत्र की सड़कों पर गन्ने के वाहनों का जाम लग गया। मिल प्रबंधन ने आननफानन में इंजीनियरों की टीम ने बॉयलर ठीक किया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सोमवार शाम को शामली चीनी मिल में ब्रेक डाऊन होने से शहर की मुख्य सड़कों पर गन्ने के वाहनों का जाम लग गया था। मंगलवार शाम तक गन्ने के वाहनों की लाइन शामली मिल के गन्ना यार्ड से लेकर अग्रसेन पार्क तक पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here