मोरना मिल के तकनीकी अपग्रेडेशन को स्वीकृति मिली

मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार ने मोरना चीनी मिल के तकनीकी अपग्रेडेशन को स्वीकृति दे दी है। तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए करीब 88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मिल के तकनीकी अपग्रेडेशन का क्षेत्र के 38 गांव के करीब 15 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने सहकारी चीनी मिलों के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह स्वीकृति दी गई। मिल से क्षेत्र के 38 गांव के किसान जुड़े हैं। लंबे समय से मिल विस्तारीकरण की मांग चली आ रही थी। पिछले दिनों मीरापुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिल को लेकर संकेत दिए थे। मीरापुर विधायक रहते हुए बिजनौर सांसद ने बजट सत्र के दौरान भी मिल के विस्तारीकरण की आवाज उठाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here