फैसलाबाद: कोरोना महामारी के समय जमाखोरी करने वालों के खिलाफ पाकिस्तान में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पाक के फैसलाबाद स्थित तहसील प्रशासन ने गत शुक्रवार को यहां एक गोदाम पर छापा मारकर 938 बैग चावल और 635 बैग चीनी जब्त किया। अधिकारीयों के मुताबिक जमाखोरों का इरादा मौजूदा महामारी में इन्हें बाजारों में बेचकर मुनाफा कमाना था।
तहसील प्रशासन के असिस्टेंट कमिश्नर समुंद्री फैसल सुल्तान ने पुलिस टीम के साथ मिलकर यह छापा मारा और चावल, चीनी से भरी बोरियों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक बरामद किये गये इन चीजों को खुले बाजार में सरकारी दरों पर बेचा जाएगा। जमाखोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दे पाकिस्तान में चीनी की किल्लत है जिसके बाद देश में चीनी की किम्मत आसमान छू की गई थी। सरकार हरकत में आई है और चीनी जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही में जुट चुकी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.