यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
हैदराबाद, 07 मई (UNI) तेलंगाना में नालगाेंडा जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है और लू की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है। आज दिन में भी लोग कहर बरपाती गरमी की मार झेलते रहे।
यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार नालगोंडा जिले में पिछले कईं दिनों से सात लोगों की मौत हाे चुकी है। राज्य में अनेेक स्थानों पर तापमान 46 डिग्री हो गया है और खम्मम जिले के पान्नी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
हैदराबाद और सिकंदराबाद में भी लोगाेें को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है और अगले तीन दिनों में और भी गर्मी बढ़ने का अनुमान है।