सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी की चर्चित रीगा चीनी मिल की नीलामी संबंधी निविदा प्रक्रिया 31 अगस्त को संपन्न हो गई। बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से शुरू करने की कोशिस तेज हो गई है। जिसको लेकर किसान भी खुश है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नये खरीदार तथा मिल मालिक कौन होगा, इसका खुलासा 4 सितम्बर को होना है। पहले निविदा की तिथि 28 अगस्त थी, परन्तु एक ही निविदादाता होने के चलते दूसरी तिथि बढ़ाई गई थी।
आपको बता दे, इससे पहले बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों से गुहार लगाईं गई थी। और अब एक बार फिर हजारों किसानों का भविष्य जिस पर निर्भर है, वह रीगा चीनी मिल फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।
मिल बंद होने से हजारों किसान निराश थे। लेकिन अब उनमें उम्मीद जगी है कि नीलामी के बाद चीनी मिल का संचालन होगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
[…] Source Link: https://www.chinimandi.com/tender-process-for-auction-of-riga-sugar-mill-completed-in-h… […]