पॅरिस: फ्रांसीसी चीनी समूह टेरेओस (Tereos) ने गुरुवार को कहा की, यूरोप में covid- 19 प्रकोप के कारण प्रभावित हुई चीनी की बिक्री अब पहले की तरह पटरी पर लौट रही है। टेरेओस समूह भी कोरोनो वायरस प्रकोप के प्रभाव से जूझ रहा हैं। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप ने वैश्विक बाजारों को नुकसान पहुंचाया था और चीनी की मांग में भी काफी देखने को मिल रही थी।
कोरोना का असर भारत के चीनी उद्योग पर भी पड़ा है। कोरोना वायरस के कारण चीनी उद्योग काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है, घरेलू और वैश्विक चीनी बिक्री में गिरावट के कारण मिलों के सामने राजस्व तरलता की गंभीर समस्या पैदा हुई है। जिसके कारण मिलें किसानों का बकाया भुगतान करने में भी विफल रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.