देश में आतंकी हमले की चेतावनी; सेना को मिली लावारिस नाव

नई दिल्ली: भारत में एक फिर आतंकी हमले की साजिश की जा रही है। सेना को जानकरी मिली है कि भारत के दक्षिणी हिस्से में एक आतंकी हमला हो सकता है।

सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा की “हमें भारत के दक्षिणी हिस्से में संभावित आतंकी हमले की जानकारी मिली है। हमने सर क्रीक के इलाके से कुछ लावारिस नावों को भी बरामद किया है। हम किसी भी हानिकारक तत्व या आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं।”

हालही गुजरात में सभी बंदरगाह पर कड़ी सुरक्षा की गयी थी, जब यह खबर आयी थी की पाकिस्तान समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल होकर देश में माहौल बिगाड़ सकता है। राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

खबरों के मुताबिक, आतंकी संगठन अब जमीन की बजाय समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here