लखनऊ, उत्तर प्रदेश: गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा उत्तर प्रदेश में गरमाया हुआ है और इसको लेकर विभिन्न किसान संगठन अपनी आवाज उठा रहे है। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया की, नए पेराई सत्र से पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान हो जाएगा।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में राकेश टिकैत ने बकाया गन्ना भुगतान, गन्ने का मूल्य बढ़ाए जाने और अन्य मुद्दे उठाएं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश का किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पिछले दो वर्षों से गन्ना मूल्य न बढ़ने के कारण उत्पादन लागत में वृद्धि हुई है, जिसके चलते गन्ना किसानों को घाटा हो रहा है। इसलिए गन्ना मूल्य में भी बढ़ोतरी हो। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से ससमयों का हल और किसानों का गन्ना भुगतान हो जाने का आश्वासन दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Ganna Rate should be450
Ganna Ka rate barahaya Gaye ganna Ka *rate Kam hone ki * kisano ki lagat BHI Nahi mil pa rahi hi ,giske Karan kisano Yani ham logo ki dayaniye istithi as gayi hi ,Esse kisan *aatma *hatya Karne par magbur ho rage ,*yogi Sarkar se *nivedan he ki kisano ki aarthik isthi par dhayan de ,****Farmer,/ jitendra /Yadav*