गाजियाबाद : पराली (गन्ने की पत्ती) जलाने के लिए दो किसानों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा, क्योंकि गन्ना विभाग ने दो किसानों का गन्ना बांड बंद कर दिया।प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन कुछ किसान फिर भी पराली जलाकर प्रदुषण कर रहे है।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप तेवतिया ने कहा कि, मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कदीम और गांव शहजादपुर में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने की सूचना मिली। विभाग ने गन्ना पर्यवेक्षक को मौके पर भेजकर मामले की जा कराई तो पराली जलाने की पुष्टि हो गई। विभाग ने प्रतिबंध के बावजूद पराली जलाने वाले किसान दुष्यंत व राजेश पर कार्रवाई करते हुए उनका गन्ना बाॅन्ड बंद कर दिया।डीएसीओ ने किसानों से अपील की है कि, वह पराली न जलाएं।