बुलंदशहर : जिले में पेराई सीजन अपने अंतिम दौर में है। अनूपशहर चीनी बंद हो चुकी है, जबकि छह व सात को अनामिका व वेव शुगर मिल बंद हो जाएंगी। साबितगढ़ चीनी मिल 10 अप्रैल तक चलेगी। मिलों की ओर से बंदी के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। यानि जिले में 10 अप्रैल को पेराई सीजन खत्म हो जायेगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने कहा कि यदि किसी किसान का गन्ना खेत में रह गया है तो साबितगढ़ चीनी मिल का संचालन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। डीसीओ का दावा है कि, बुलंदशहर जिले की चीनी मिलें गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल में पहले स्थान पर चल रही हैं। अनामिका और साबितगढ़ चीनी मिल का गन्ना भुगतान लगभग पूरा हो चुका है। जबकि अनूपशहर व वेव शुगर मिल से शेष गन्ने का भुगतान कराने के लिए संपर्क जारी है। सभी मिलों से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाएगा। जल्द ही आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने की फसल के रकबे का सर्वे शुरू किया जाएगा।