मेरठ: उतर प्रदेश में पेराई सीजन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मेरठ जिले के मवाना और नंगलामल मिल के पेराई सीजन का आज (13 मई 2023 ) समापन होगा। नंगलामल चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना एवं प्रशासन) एलडी शर्मा ने कहा कि, मिल के सभी क्रय केंद्रों के कलेंडरों की पर्चियां खत्म हो गई हैं। 1 नवंबर, 2022 को शुरू पेराई सत्र में 11 मई तक 192 दिन में 106.30 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की जा चुकी है, जिसका कुल देय 366.41 करोड़ रुपये है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल द्वारा 28 अप्रैल तक का 341.76 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है। मवाना चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद बालियान ने कहा, कि पेराई सत्र 2022-23 में 11 मई तक लगभग 210.03 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर चुकी है। मिल के 161 क्रय केंद्रों में से 144 क्रय केंद्र बंद हो चुके है। शुक्रवार को चीनी मिल ने तीसरा नोटिस भी जारी कर दिया, और आज मिल बंद हो रही है। अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वे किया जा रहा है।