शामली : जिले में पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जबकि थानाभवन चीनी मिल एक करोड़ 27 लाख 25 हजार क्विंटल गन्ना पेराई करके बंद हो गई है। दूसरी ओर ऊन चीनी मिल आगामी 20 अप्रैल और शामली चीनी मिल मई के प्रथम सप्ताह में अपना पेराई सत्र बंद करने की संभावना है।
अगले 2023-24 सीजन के लिए जिले की चीनी मिलों का गन्ना सर्वे आज से शुरू होने जा रहा है। गन्ना सर्वेक्षण संयुक्त टीम के माध्यम से होगा, और इस टीम में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल कार्मिक संबंधित गन्ना किसान की भी उपस्थिति अनिवार्य होगी। गन्ना सर्वे की स्लिप भी खेत पर ही गन्ना किसानों को दी जाएगी। गन्ना विभाग और चीनी मिलों की संयुक्त टीम खेतों में गन्ने की फसल का सर्वे करेंगी।