गन्ना पेराई सीजन नजदीक आ रहा है, ऐसे समय में चीनी मिलों में भी मशीनों के मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कार्य जोरो शोरों से शुरू है। धामपुर चीनी मिल में 21 अक्टूबर से पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। धामपुर चीनी मिल के गन्ना जीएम कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी पेराई सत्र को 21 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
वर्तमान सीजन कोरोना के कारण थोड़ा लंबा चला था और साथ ही इस बार उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड चीनी उत्पादन हुआ था। 2020-21 सीजन में उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन लगभग 123.06 लाख टन होने का अनुमान है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच मिल के अधिकारी, कर्मचारी और गन्ना कटाई श्रमिकों के स्वास्थ्य पर मिल प्रबंधन द्वारा एतिहाद के कदम उठाएं जा रहें है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.