देश में फिर बढ रहा है कोरोना महामारी का खतरा

नई दिल्ली: देश में फिर एक बार कोरोना महामारी का खतरा मंडरा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरिजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सूचित किया कि, पिछले 24 घंटों में देश में 24,882 नए कोविड-19 मामले सामने आए है। ताजा संक्रमण के अलावा, देश में कुल सकारात्मक मामले 1,13,33,728 तक पहुंच गई, जिनमें 2,02,022 सक्रिय मामले और 1,09,73,260 रिकवरी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 140 सहित मृत्यु का कुल आंकड़ा 1,58,446 हुआ है। देश में कोविड 19 रिकवरी दर शनिवार को 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई।

अब तक वैक्सीन की 2,82,18,457 खुराक ली जा चुकी हैं। इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, कोरोना वायरस के लिए अब तक 22,58,39,273 नमूनों का परीक्षण किया गया है। पिछले 24 घंटों में 15,817 नए मामलों के साथ देश में महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक बना हुआ है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,10,485 है जबकि मृत्यु का आंकड़ा 52,723 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here