बाढ़ से गन्ने की फसल बर्बाद होने का खतरा

फरूखाबाद : जिले में बाढ़ से आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई गावों का सम्पर्क टूट गया है, तो कई जगह हजारों एकड़ गन्ना फसल पानी में डूब गई है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गंगापार इलाके में 24 गांव की गन्ने की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। पशुओं के लिए भी चारे का संकट खड़ा हो गया है। अमृतपुर क्षेत्र के 24 गांव में बाढ़ के पानी के बीच गन्ने की फसल खड़ी हुई है। इसके खराब होने की पूरी आशंका है।

शमसाबाद क्षेत्र के रूपपुर मंगलीपुर, कटरी तौफीकपुर, अचानकपुर, बिरियाडाड़े, ढाईघाट चितार, तराई, कमथरी के गांव अभी भी पानी से घिरे है। कई ग्रामीणों के खेत धीरे धीरे कटने लगे है।यदि इसी तरह से कटान होता रहा तो आनेवाले दिनों में और दिक्कतें बढ़ने की संभावना है।समेचीपुर चितार में एक दर्जन से अधिक लोगों के घर नदी में समा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here