महम (हरियाणा)। उपायुक्त आर एस वर्मा ने हरियाणा के रोहतक स्थित महम शुगर मिल के प्रबंधकों से कहा कि मिल में गन्ना लेकर आनेवाले किसानों को किसी किस्म की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख़याल रखा जाये।
उपायुक्त ने शनिवार को महम चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया तथा गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन से संबंधित सभी स्तरों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मिल में गन्ना लेकर आये किसानों के साथ-साथ मिल कर्मचारियों से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने मिल के परिसर में सफाई व्यवस्था, शौचालय, विश्राम गृह आदि सुविधाओं का मुआयना भी किया तथा मिल के प्रबंधकों और चीनी मिल बोर्ड के निर्देशक मंडल को निर्देश दिया कि मिल में गन्ना लेकर आनेवाले किसानों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।
इस दौरान वर्मा ने मिल में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि परिसर को हर हाल में साफ रखा जाए। वहीं मिल में खराब पड़े सामान को उठवाकर इसका सदुपयोग किया जाए। साथ ही, मिल में बनाये जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखा जाए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.