उप गन्ना आयुक्त ने आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के गन्ना बेल्ट में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। चीनी मिलों के साथ साथ गन्ना विभाग बैठक लेकर जायजा ले रहा है। उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने भी आगामी पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की, और निर्देश दिए कि आगामी पेराई सत्र के लिए मंडल की सभी समितियों में प्राइमरी गन्ना सप्लाई कैलेंडर की छपाई पहली सितंबर से शुरू कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान चीनी मिलों के कंप्यूटर प्रभारियों व महाप्रबंधकों से आगामी पेराई सत्र के सप्लाई और पर्ची मोड़, पर्ची कैलेंडर आदि विषयों पर सुझाव जानें।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में अनबॉन्डेड केन एरिया की समीक्षा करते हुए उप गन्ना आयुक्त ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों और चीनी मिलों से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा, यदि अभी भी कुछ गावों में गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन चल रहा है उसे अति शीघ्र पूरा कर लिया जाए। अनावश्यक देरी पर संबंधित का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, चीनी मिलों से समन्वय बनाकर, शरद कालीन गन्ना बुआई का कार्यक्रम तैयार करने और कृषक जागरूकता गोष्ठियां आयोजित कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here