मऊ, उत्तर प्रदेश: दि किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा इथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है। इस एथेनाल प्लांट के शुरू होने के बाद मिल की आर्थिक तरलता की समस्या कम हो जाएगी और साथ ही किसानों भुगतान करने में आसानी होगी।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एथेनॉल प्लांट का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने मिल के अधिकारियों को प्लांट को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये। एथेनॉल प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 20 हजार लीटर है व 2 लाख 54 हजार लीटर एथेनाल का आर्डर मिला है। जिलाधिकारी ने एथेनाल प्लांट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।