रामपुर, उत्तर प्रदेश: गन्ना पेराई सीजन अब अंतिम दौर में पहुंच चूका है, जिसके चलते जिला प्रशासन और गन्ना विभाग बकाया भुगतान में तेजी लाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में गन्ना विभाग से जुड़े अधिकारियों और विभिन्न चीनी मिलों के प्रबंधकों के साथ गन्ना समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने इस बैठक में गन्ने का रकबा, चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद और गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।
रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द करें। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सहित जनपद की विभिन्न चीनी मिलों के प्रबंधक व गन्ना समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।