गन्‍ना किसानों ने चीनी आयुक्त की कुर्सी को दिया निवेदन…

औरंगाबाद : चीनीमंडी

चीनी मिल को गन्‍ना देने के 15 महीने के बाद भी किसान बकाया भुगतान के लिए तरस रहे है। किसान आरोप लगाते है की ऐसे हालात में कई बार आंदोलन किया, लेकिन सरकार और चीनी आयुक्‍त कार्यालय ने आंदोलन को दरकिनार कर दिया। बार बार मांगने पर भी बकाया न मिलने के कारण किसानों ने औरंगाबाद में चीनी कमिश्नर कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चूंकि किसानों की बात सुनने के लिए कोई अधिकारी कार्यालय मे उपस्थित ही नहीं था, इसलिए किसानों ने चीनी आयुक्‍त की कुर्सी को निवेदन देकर जोरदार नायेबाजी की।

पैठन तालुका के किसानों ने 15 महीने पहले माजलगांव तालुका के जय महेश चीनी मिल को गन्ना दिया था। हालांकि, गन्ना किसानों को मिल द्वारा अभी तक बकाया भुगतान नही किया गया हैं। बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने चीनी आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता जयजीवा सूर्यवंशी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इसमें जीजा उगले, अविनाश मूले, संतोष केवट, विलास गिरगे, सोमनाथ गिरगे, चंद्रकांत गाडे, अशोक गाडे, परमेश्वर उगले, देवीदास गिरगे, दत्त गिरगे, रघुनाथ गोरे, अमोल कंडेकर, किसनराव जाधव, नारायण शिंदे, नारायण शिंदे , गणेश शिंदे आसाराम पाचा आदि किसान शामिल थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here