कर्नाटक सरकार एक बार में ही किसानों का कर्ज माफ करेगी

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

बेंगलुरु, 13 जून (UNI) कर्नाटक सरकार ने लोगों के बीच व्याप्त भ्रम काे दूर करते हुए स्पष्ट किया है कि किसानों ने वाणिज्यिक बैंकों से जो कर्ज ले रखा है उसे एक बार में ही माफ कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि किसानों ने वाणिज्यिक बैंकों से जो कर्ज ले रखा है पहले उसे चार वर्षों में माफ किए जाने की योजना थी लेकिन अब सरकार ने इसे एक ही किश्त में माफ करने का निर्णय लिया है और इस संबंध में बैंकों को दिशा-निर्देश तथा किश्त की राशि जारी कर दी गयी है।

सरकार के इस फैसले से जिन किसानों ने वाणिज्यिक बैंकों से पुनर्गठन रिण (रिण को उतारने के लिए लिया गया रिण) 2812 करोड़ रुपए, बकाया रिण,3057 करोड़ रुपए और नियमित रिण के लिए रियायत संबंधी रिण 720 करोड़ रुपए लिया था ,वह सभी एक ही किश्त में माफ कर दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने अब तक 7.49 लाख खाता धारकोें के बकाया फसली रिण को माफ करने के लिए 3930 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

राज्य सरकार पहले ही 11.20 लाख खाताधारी किसानों के रिण को माफ करने के लिए 4830 करोड़ रुपए की राशि पहले ही जारी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here