भारत से इंडोनेशिया, अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा चीनी निर्यात

नई दिल्ली: इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) के अनुसार, इस सीजन (अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021) में भारत से इंडोनेशिया और अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा चीनी निर्यात हुई हैं। एसोसिएशन ने बाजार की रिपोर्ट और बंदरगाहों से मिली जानकारी के हवाले से कहा कि, इस अवधि के दौरान पिछले सीजन में 30.64 लाख टन के मुकाबले इस सीजन में अब तक 29.72 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है। हालांकि, चालू सीजन के निर्यात में 2019-2020 सीज़न के MAEQ (अधिकतम स्वीकार्य निर्यात कोटा) के तहत निर्यात किया गया 4.48 लाख टन का कोटा शामिल है, जिसकी समयावधि 31 दिसंबर, 2020 तक बढाई गई थी। 2020-2021 सीज़न के लिए निर्यात कोटा 60 लाख टन है।

पिछले सीजन के दौरान, भारत से प्रमुख चीनी निर्यात ईरान और अफगानिस्तान को की गई थी। इस साल ईरान को चीनी निर्यात प्रभावित हुई है। थाईलैंड का चीनी निर्यात के लिए पारंपरिक बाजार इंडोनेशिया था, लेकिन थाईलैंड में कम उत्पादन के चलते इंडोनेशिया में भारतीय निर्यात बढ़ा है। ‘इस्मा’ ने कहा कि, देश में मिलों ने इस सीजन में 15 अप्रैल तक 290.91 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जबकि पिछले सीजन में इसी अवधि में 248.25 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here