बरेली : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला-अलीगंज रोड पर जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट का दौरा किया। उन्होंने सोमवार को प्लांट में हुए हादसे के घटनास्थल को देखा और अधिकारियों से घटना के कारणों की जानकारी ली।
प्लांट के निरीक्षण के दौरान मंत्री मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि, उद्योग का विकास केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए जरूरी कदम उठाये जाये। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से सुरक्षा के समुचित उपाय करने और ट्रायल जल्द पूरा कर उत्पादन शुरू करने की अपील की। फैक्टरी जीएम मुकेश कुमार सक्सेना ने कहा कि, फैक्टरी निर्माण की कुल लागत 114 करोड़ है। फिलहाल यहां मक्का चावल आदि से एथेनॉल तैयार किया जाएगा। इस मौके पर सहायक निदेशक कारखाना कपिल शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी, एसडीएम आंवला नन्हे राम आदि रहे।