कुशीनगर: लक्ष्मीगंज और कठकुइयां में बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाय गया। सांसद विजय कुमार दुबे ने बृहस्पतिवार को बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि, यदि इन चीनी मिलों में अत्याधुनिक मशीनें लगा दी जाए तो जिले के गन्ना किसानों को दूसरे जिलों के चीनी मिलों को गन्ना नहीं बेचना पड़ेगा। साथ ही इससे जिले के विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि कुशीनगर जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किसान गन्ने की खेती करते हैं। जिले के ज्यादातर किसानों की आय गन्ने की खेती पर निर्भर है। जिले में चीनी मिलों के बंद होने से जिले का गन्ना पिपराइच और महाराजगंज के अलावा बिहार की चीनी मिलों को बेचना पड़ता है। इससे उन्हें मिल तक ढुलाई के नाम पर अधिक खर्च करना पड़ा है। सांसद ने ढाढ़ा चीनी मिल को एथेनॉल मिल से जोड़ने की मांग भी की।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।