पीलीभीत : राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मुखिया वीएम सिंह ने कहा कि, चीनी मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल ब्याज समेत दिलवाने समेत सभी आठ मांगों को पूरा कराया जाएगा। किसान मजदूर संगठन की महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि मांगें पूरी कराने के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पांच दिनों से धरने पर बैठे लोगों से उनकी सभी मांगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने धरनास्थल पर ही एसडीएम महिपाल सिंह से इन मांगो को लेकर चर्चा की।
वीएम सिंह की मौजूदगी में एसडीएम को आठ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें चीनी मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल ब्याज समेत दिलवाने, कोयला डिपो हटवाने, छुट्टा पशुओं की समस्या का स्थायी निस्तारण कराने आदि मांगें शामिल थीं। इस मौके पर एसडीएम ने मांगों को पूरा कराने में अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने का वीएम सिंह को आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को सुबह इन मांगों के संबंध में रिपोर्ट बनाकर डीएम संजय कुमार सिंह को सौंप देंगे।