अलीगढ़ : पिछले कुछ सालों से बंद पड़ी साथा चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर साथा चीनी मील संघर्ष समिति आक्रामक हो गई है। संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर अजय चौहान और श्यामवीर सिंह ने कहा की, मिल बंद होने से मिल से जुड़े हजारो किसान और सेंकडो कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।इस क्षेत्र के विकास के लिए मिल शुरू करना अनिवार्य है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान नेता धीरज कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना ढाई वर्ष पूर्व किया गया वायदा पूरा करें, अन्यथा हजारों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर किसान धरना देने को बाध्य होंगे।जितेन्द्र शर्मा ने मिलों को जल्द शुरू कराएं जाने पर जोर दिया। बैठक में डॉ. संजीव हरियाणा, किसान नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल चौहान, ओमकार चौहान, प्रमोद रावत, जहरी रॉबी, प्रदीप कुमार, इन्द्रपाल, विनोद कुमार, इस्माइल फारूकी, किशनपाल, जसवंत सिंह आदि किसान मौजूद थे।