सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में भाकियू लंबित गन्ना भुगतान को लेकर आक्रामक हुई है, संघठन द्वारा पिछलें हप्ते बजाज चीनी मिल गांगनोली पर चार दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मिल प्रबंधन के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। यूनिट हेड ने 28 फरवरी 2020 तक के बकाया भुगतान 30 नवंबर तक करने का आश्वासन दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जिला गन्ना अधिकारी केएन मणि त्रिपाठी एवं एसडीएम देवबंद राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में किसानों एवं मिल प्रबंधन के बीच बातचीत हुई। यूनिट हेड यशराज सिंह ने आश्वासन दिया कि, 28 फरवरी तक के गन्ने का भुगतान 30 नवंबर तक किया जाएगा। जिसके बाद धरना खत्म हो पाया।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी कुछ मिलों द्वारा शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ है।