कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में बंद पड़ी चीनी मिल में चोरी को लेकर शनिवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने चीनी मिल से चोरी करने की बात स्वीकार की। उनके पास से चीनी मिल से चुराए गए सामान के साथ दो अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीगंज शिवम द्विवेदी गश्त पर निकले थे। तभी दो युवक लाला छपरा की तरफ जा रहे थे। संदिग्ध होने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की। दोनों के बाद पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। दोनों ने बताया कि बंद पड़ी लक्ष्मीगंज चीनी मिल से वह लोहे का सामान चोरी करते हैं। पकड़े गए युवक की पहचान मेहदी व एजाज उर्फ कटहवा निवासी लाला छपरा नौका टोला थाना रामकोला के रूप में हुई। उनके पास से गन्ने की पेराई करने वाली मशीन के लोहे का एक बेलन, एक लोहे का ट्रांसफार्मर प्लेट, एक लोहे का पाइप, रिंच, लोहे की छिन्नी, हथौड़ा, आरी ब्लेड बरामद की गई।